शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) मेयर दीपक बाली का  फूलमालाओ के साथ स्वागत किया। अभिनंदन कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने अपना विजन रखते हुए कहा कि नगर निगम, बोर्ड की पहली बैठक में दाखिल-खारिज शुल्क को समाप्त किया जाएगा। साथ ही गिरीताल में नौकायन के साथ ही काशीपुर में सर्किट हाउस बनाया जाएगा। मंगलवार की शाम केडीएफ पार्क में नवनिर्वाचित मेयर बाली के स्वागत में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काशीपुर कैसा हो, इस पर सभी ने विचार रखे। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने छह शहरों के लिए 41 सौ करोड़ रुपये की जो विशेष कार्य योजना बनाई है, उसमें काशीपुर का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण, जल निगम और सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को पूरी गति से आगे सर्वे शुरू हो चुका है और अभी तक 11 वार्डों की सर्वे रिप आई है। जहां 1891 स्ट्रीट लाइट लगनी है। कुछ दिन में सभी वार्डों की स्ट्रीट लाइट लगना शुरू हो जाएगा। निगम के किसी भी क्षेत्र को बगैर लाइट के नहीं छोड़ा जाएगा। काशीपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों को जल भराव की समस्या से निदान के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनकर तैयार हो चुका है और उसे जल्द ही देहरादून भेजा जाएगा। इससे पूर्व बाली का स्वागत किया गया। यहां केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, संरक्षक योगेश कुमार जिंदल, चक्रेश जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. बीएम गोयल, अनुज सेठ, मुक्ता सिंह, आशीष गुप्ता, केडीएफ महासचिव शरत गोयल, जसवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, उदित अग्रवाल, राम मल्होत्रा, राहुल पैगिया, प्रवीण सेठी, मदन मोहन जिंदल, देवेंद्र जिंदल, केके अग्रवाल, विजय जिंदल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले 3 महिलाएं और 3 पुरुष

 

 

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  भव्य कलश यात्रा के साथ गौलापार वृद्धा आश्रम में भागवत कथा का शुभारंभ

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें