बिन्दुखत्ता में तटबंध ना बनाए जाने पर कांग्रेसी हुए लाल, गोला के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए अति शीघ्र तटबंध बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री धामी को भेजा ज्ञापन

In view of the danger of flood in the coastal areas of Gola, the Congress workers sent a memorandum to the Chief Minister Dhami demanding the construction of an embankment at the earliest

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। बरसात के दिनों में गोला नदी से सटे क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिंदुखत्ता के रावत नगर, श्रीलंका टापू आदि गोला के तटवर्ती क्षेत्र में तटबंध बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन प्रेषित किया।

मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि मानसून का आगाज होने वाला है ऐसे में तटबंधों के अभाव में गोला नदी विगत वर्षों की भांति भारी तबाही मचा सकती है जिससे गोला के तटवर्ती इलाकों के बाशिंदों में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री यतीश्वरानंद ने मौके का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को बॉल फेंसिंग तथा तटबंध बनाए जाने के आदेश दिए थे जिस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है ग्रामीणों ने क्षेत्र के रावत नगर श्रीलंका टापू तथा अन्य स्थानों पर जहां बाढ़ का खतरा ज्यादा रहता है अविलंब तटबंध बनाए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर दानू गिरधर बम महामंत्री प्रदीप बथ्याल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा भुवन पांडे उमेद राम लक्ष्मण धपोला राजपाल रमेश कुमार प्रमोद कॉलोनी विमला जोशी हरीश सुयाल छात्रसंघ अध्यक्ष विजय सामंत सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।