लालकुआं: सेना में भर्ती न होने से डिप्रेशन में था मेधावी छात्र, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्दूचौड़ के जग्गी गाँव में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहाँ भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय मेधावी छात्र करन कांडपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई बार कोशिश करने के बाद भी सफलता न मिलने से वह डिप्रेशन में था। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: तीन तलाक के बाद महिला से पति, ससुर और देवर ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

 

सेना में जाने का जुनून, असफलता के चलते हुआ डिप्रेशन

 

पूर्व सैनिक नवीन चंद्र कांडपाल के पुत्र करन ने इसी साल बीएससी की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी। उनके प्राध्यापकों ने बताया कि करन बेहद ही शांत और खुशमिजाज छात्र था, जो हमेशा से भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उत्साहित रहता था। कई बार भर्ती में जाने के बाद भी सफलता न मिलने के कारण वह डिप्रेशन में आ गया था। कॉलेज प्रबंधन ने भी उसकी काउंसलिंग की थी, लेकिन वह इस बार बीएससी पास करने के बाद कॉलेज नहीं आया था।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में दो घंटे की बारिश बनी आफत, गंगोत्री हाईवे पर फंसी बस

 

संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक डिप्रेशन के चलते करन ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। बीते दोपहर अचानक उसके पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया। उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। करन के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत हुई कार्रवाई
Ad Ad Ad