मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की जताई संभावना, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं बारिश होने से पहाड़ी जनपदों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोग बेहाल है और लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  16 मई 2025, इन जातकों को होगा व्यापार में फायदा, भर जाएगी तिजोरी; पढ़ें राशिफल

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनिदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है. मौमस विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

वहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. बहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C व 22°C के लगभग रहने की संभावना है.उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं और लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं पर्वतीय अंचलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  बिना अनुमति तीन हेक्टेयर भूमि पर चल रहा था अवैध प्लाटिंग का खेल, प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 प्लॉटों पर चलाया बुलडोजर

जबकि मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय चिलचिलाती गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी. खासकर स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए दोपहर का समय मुश्किल भरा हो रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर धामी मंत्रिमंडल ने जताई सहमति, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को भी मिली मंजूरी

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad