घर के बाहर टहल रही नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -


गदरपुर: देर सांय को घर के बाहर घूम रही नाबालिग को दो युवकों ने अपहरण कर दुष्कर्म की घटना से हड़कंप मच गया है। पीड़ित बालिका की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

ये भी पड़े- हल्द्वानी में दुग्ध उत्पादन के आड़ में हो रहा था मांस का कारोबार, गो संरक्षण स्क्वायड ने किया भंडाफोड़

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : बेटी के विवाह में हुए कर्ज न चुका पाने से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गदरपुर क्षेत्र के एक गांव में निवास करने वाली महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि 29 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान ग्राम महतोष निवासी साजिद व आरिफ ने उसकी बेटी का जबरन अपहरण कर लिया। जिसके बाद दोनों उससे पास के लिए खेत में ले गए। जहां पर साजिद ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बेटी के घर व आसपास नहीं दिखने पर परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद जब वह बदहवास हालत में वापस लौटी तो उसने आपबीती बताई।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़े- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के बाद आया यह बड़ा फैसला

महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी साजिद एवं आरिफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक प्रियंका टम्टा को मामले की जांच सौंपी है।