हल्द्वानी: तस्करी की सूचना पर कार्यवाही करने खनस्यूँ पहुँची एसटीएफ (STF) की टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एसटीएफ के एक जवान और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।
🔫 हमले और घायल
-
घटना: 6 दिसंबर 2025 को तस्करी की सूचना पर एसटीएफ की टीम खनस्यूँ पहुँची थी, तभी बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी।
-
घायल: फायरिंग में एसटीएफ जवान भूपेंद्र मर्तोलिया सहित एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।
-
उपचार: घायल सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को तत्काल कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
👮 एसएसपी ने दिए निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. तुरंत पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायल सिपाही का हालचाल जाना और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसएसपी ने पुलिस टीम को बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

