देवभूमि में अचानक लाडलीयो की गुमशुदगी के बढ़ते मामलों से खाकी हुई हलकान , हल्द्वानी क्षेत्र में ही पांच माह के भीतर 20 से ज्यादा बेटियों के लापता होने के मामले दर्ज

The increasing number of cases of missing daughters in Devbhoomi has worried the police, in Haldwani area alone, more than 20 cases of missing daughters have been registered within five months

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी। हल्द्वानी क्षेत्र में बेटियों की गुमशुदगी के एकाएक बढ़ते मामलों ने जहां पुलिस अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है वही गुमशुदा हुई बेटियों के इंतजार में  अब परिजनों की आंखें पथरा गयी है। इस वर्ष मात्र 5 माह के भीतर 20 से ज्यादा बेटियों की गुमशुदगी के मामले दर्ज किए गए है।

 जी हां हल्द्वानी क्षेत्र की बात की जाए तो दिन प्रतिदिन बेटियों की गुमशुदगी के बढ़ते मामलों से यहां के लोगों के दिल में इस कदर डर बस गया है कि शाम ढलते ही अधिकतर परिजन अपनो अपनी बेटियों को खैर खबर रखने के लिए चिंतित दिखाई देते है। वहीं गुमशुदगी के बढ़ते मामले नैनीताल पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं दिखाई दे रहे है।  आंकड़ो की बात की जाय  तो इस वर्ष फरवरी से जून तक 20 से ज्यादा गुमशुदगी के मामले काठगोदाम, हल्द्वानी, मुखानी और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस के पास पहुंचे हैं। स्वजन बेटियों की तलाश में खूब हाथ-पैर मार रहे हैं लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। थके-हारे परिजन आखिरी उम्मीद में पुलिस के पास भी गए लेकिन वहां से भी अधिकतर को निराशा हाथ लगी है। बेटियों के इंतजार में अब घरवालों की आखें पथरा गईं हैं। पर उन्हें भरोसा है कि बेटियां वापस उन तक पहुंच जाएंगी। इसी उम्मीद का सब्र बांधे वह जी रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नई GST दरों पर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- 'यह नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म है'

कुछ मामलों को प्रेम संबंध से जोड़ देती है पुलिस
गुमशुदगी के कुछ मामलों को पुलिस प्रेम संबंध से जोड़ देती है। बताया जा रहा है कि जब परिजन पुलिस के पास बेटी की खोजबीन की गुहार लगाकर पहुंचते हैं तो पुलिसकर्मी कहते हैं कि बेटी अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी नहीं करती है कि कहीं प्रेम-प्रसंग का झांसा देकर उस बेटी की आजादी या सुरक्षा तो खतरे में नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी स्कूलों में अब हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी मिलेगी विज्ञान की किताब

इस वर्ष बेटियों के गायब होने के मामले

– 10 फरवरी – मुखानी थानाक्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी डॉक्टर को दिखाने गई और लौटी नहीं।

– दो फरवरी – हल्द्वानी शहर से 16 वर्षीय किशोरी किसी काम से गई और वापस नहीं आई।

– 12 मार्च – मुखानी क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती चारधाम मंदिर क्षेत्र के एक संस्थान में गई थी लेकिन लौटी नहीं।

7 अप्रैल – बनभूलपुरा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ठंडी सड़क के पास से गायब हो गई थी।

13 अप्रैल – मुखानी क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी 14 साल की किशोरी 13 अप्रैल को गायब हो गई।

10 अप्रैल – मुनगली गार्डन निवासी एक महिला घर से निकली और वापस नहीं आई।

21 अप्रैल – बनभूलपुरा लाइन नंबर छह आजाद नगर निवासी व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी गायब हो गई।

26 अप्रैल – राजपुरा स्थित सरकारी इंटर कॉलेज के निकट से 16 वर्षीया किशोरी गायब हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 'लव जिहाद' के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका पुतला

29 मई – बनभूलपुरा से एक बालिका बिना बताए कहीं चली गई और अब तक कुछ पता नहीं चला।

2 जून – बनभूलपुरा से किशोरी शहर में दवा लेने गई और वापस नहीं लौटी।

3 जून – तीनपानी निवासी 16 वर्षीय किशोरी गोरापड़ाव के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची।

 

17 जून- शहर निवासी छात्रा डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी।

गुमशुदा लोगों को ढूंढने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को इसके लिए सचेत किया गया है। सभी थानों से रिपोर्ट ली जाएगी। बेटियों के गायब होने के जो भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए।
-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी

Ad Ad Ad