नैनीताल : डीएसबी कॉलेज के छात्रों के दो गुट मामूली बात को लेकर आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे
नैनीताल के जूमलैंड क्षेत्र में डीएसबी कॉलेज के छात्रों के दो गुट मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। छात्रों को आपस में भीड़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह छात्रों को शांत करवा कर कोतवाली ले आई।
कोतवाली पहुंचे छात्र गुट एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे। जानकारी देते हुए मल्लीताल एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया किसी बात को लेकर कुछ छात्रों का बीती रात आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद एक छात्र गुट ने आज दोपहर जूमलैंड क्षेत्र पंहुचा जहां एक युवक से विवाद और मारपीट हो गई। जिसके बाद छात्र के समर्थक उसे बचाने के लिए बीच में आए तो दोनो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक युवक घायल हो गया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

