उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी: चमोली में 12 लोग लापता, देहरादून में 27 की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश और तबाही का सिलसिला जारी है। राज्यभर में हो रही प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग भय के साए में जी रहे हैं। इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार, 19 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोग अब जल्द से जल्द मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं।
चमोली में बादल फटने से तबाही, 20 से अधिक घायल
गुरुवार तड़के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची। बिनसर पहाड़ी की चोटी के दोनों तरफ बादल फटने से पानी की तीन धाराएँ बन गईं, जिससे सेंती लगा कुंतरी, फला लगा कुंतरी और धुरमा गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में 12 लोग लापता हो गए, जिसमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। 20 से अधिक लोग घायल हैं, जबकि एक व्यक्ति को 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा बचाया गया। 30 से अधिक घर मलबे में दब गए हैं।
देहरादून में मृतकों का आंकड़ा 27 पहुंचा
देहरादून में आई आपदा में चार और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अभी भी 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। चमोली सहित पूरे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से लोग डरे हुए हैं और रात के समय बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट से उनकी नींद उड़ गई है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें