NDA ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा की।


 

सीपी राधाकृष्णन का परिचय

 

चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे कोयंबटूर से दो बार सांसद (1998 और 1999) रह चुके हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इससे पहले झारखंड के राज्यपाल भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी

 

राजनीतिक सफर और महत्व

 

  • आरएसएस से जुड़ाव: उन्होंने 16 साल की उम्र में 1973 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।
  • संगठनात्मक कौशल: 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहते हुए, उन्होंने दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार के लिए 19,000 किलोमीटर की रथ यात्रा का नेतृत्व किया।
  • पहचान: उन्हें तमिलनाडु का ‘मोदी’ भी कहा जाता है। अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले उनकी उम्मीदवारी को एक बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी

 

चुनाव का कार्यक्रम

 

उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को पद से इस्तीफा देने के बाद हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी
Ad Ad Ad