T-20 में नेपाल ने बनाए कई अद्भुत रिकॉर्ड, 9 गेंदों में लगा अर्धशतक, रोहित शर्मा के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी टूटा

खबर शेयर करें -

एशियाई खेल में 27 अक्टूबर को नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल पहली टीम बनी, जिसने 300 से ज्यादा रन बना दिए।
मंगोलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी टूट गया।
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा और डेविड मिलर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी इस मुकाबले में टूटा है।
आइए इस ऐतिहासिक मैच के बारे में जानते हैं।

20 ओवर में नेपाल ने बनाए 314 रन

मंगोलिया ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। 66 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।कुशल मल्ला ने 50 गेंद में 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से 137 रन बना दिए।कप्तान रोहित पौडेल ने 27 गेंद में 61 रन बनाए और दिपेंद्र सिंह ने सिर्फ 10 गेंद में 52 रन जड़ दिए। उन्होंने 8 छक्के लगाए।

नेपाल ने तोड़ा अफगानिस्तान का रिकॉर्ड

इस मुकाबले से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया था।
उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 फरवरी, 2019 को 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। चेक रिपब्लिक भी तुर्की के खिलाफ 278 रन का स्कोर बना चुकी है।
नेपाल ने दोनों टीमों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह दुनिया की पहली टीम बनी है, जिसने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

16 साल बाद टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था।
यह वही मुकाबला था, जिस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।
16 साल बाद उनका यह रिकॉर्ड टूटा है। दिपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान 13 गेंद में अर्धशतक लगा चुके हैं।
रोहित और मिलर का रिकॉर्ड भी हुआ चकनाचूर
इस मुकाबले से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड मिलर (35), रोहित (35) और सुदेश विक्रमशेखर (35) के नाम था। सुदेश चेक रिपब्लिक टीम के लिए खेलते हैं।
कुशल ने मंगोलिया के खिलाफ एक झटके में इन सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 34 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पहले कभी नहीं देखी गई थी।

रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

मंगोलिया की टीम ने जवाब में सिर्फ 41 रन बनाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इसी के साथ नेपाल ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी अपने नाम कर ली है।
उन्होंने मंगोलिया को 273 रनों से हराया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम था, जिन्होंने तुर्की के खिलाफ 257 रन की जीत दर्ज की थी।
मैच में नेपाल ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा (26) छक्के भी लगाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad