अगले सप्ताह लालकुआं व आसपास के क्षेत्र में लगेंगे 50 वैक्सीनेशन शिविर, देंखे आपके क्षेत्र में कब लग रहा है शिविर

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अगस्त से चार सितंबर तक लालकुआं, बरेली रोड व नगर के आसपास की मलीन बस्तियों में 50 वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े- केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में फैकल्टी के 6000 से अधिक रिक्त पद भरने के लिए आदेश जारी
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजू नवियाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए 29 अगस्त से विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। जिसके चलते नगर व आस-पास की मलिन बस्तियों के साथ ही बरेली रोड की जनता की सुविधा अनुसार वार्ड व गांव वाइज वैक्सीनेशन कैंप लगाये जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी लव पांडे द्वारा द्वारा जारी सूची के अनुसार नगर के वार्ड नंबर पांच व छह के लोगो के लिए 30 अगस्त को गुरुद्वारा, वार्ड नंबर सात के निवासियों के लिए दो सितंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे, वार्ड नंबर तीन के निवासियों के लिए तीन सितंबर को हनुमान मंदिर लालकुआं, वार्ड नंबर एक व दो के लोगो के लिए चार सितंबर को बारात घर अंबेडकर पार्क में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा नगर के आसपास की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगीना कॉलोनी, राम मंदिर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे, वीआईपी गेट दो किलोमीटर व कालिका मंदिर बंगाली कॉलोनी में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही अगले सप्ताह 28 अगस्त से चार सितंबर तक बरेली रोड के निवासियों के लिए विभिन्न गांव में 41 वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएंगे।