राजू अनेजा,काशीपुर। शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले मुख्य चौराहो को अब जल्द ही नया और भव्य स्वरूप मिलने जा रहा है। गुरुवार को महापौर दीपक बाली ने काशीपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर चौराहो के सौंदर्यीकरण को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की।
महापौर दीपक बाली ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहो के सौंदर्यीकरण में देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। चौराहे पर ऐसी कलाकृतियां स्थापित की जाएंगी, जो न सिर्फ शहरवासियों को आकर्षित करेंगी, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी काशीपुर की ओर देखने पर मजबूर कर देंगी।
उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आधुनिक लाइटिंग, आकर्षक डिजाइन और सांस्कृतिक थीम के माध्यम से सात चौराहा शहर की नई पहचान बनेगा। इससे काशीपुर की छवि एक सुव्यवस्थित, सुंदर और पर्यटन के लिहाज से आकर्षक शहर के रूप में उभरेगी।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जल्द ही आमजन को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ताजा खबर
- सत्ता के शिखर से सेवा के शिखर तक: पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी ने किया देहदान का ऐलान, समाज को दिया सबसे बड़ा संदेश
- रेलवे मजिस्ट्रेट की औचक छापेमारी, लालकुआं : 5 ट्रेनों में पकड़े गए 16 बिना टिकट यात्री, 2 को भेजा गया जेल
- शहीदों के परिवारों को सम्मान: लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल ने बनाई वीरांगनाओं के लिए चार ‘आशियाने’, कुमाऊं रेजीमेंट को सौंपे
- आखिर किसकी गूंज पर थमा गदरपुर का ‘गदर’? ऐन वक्त पर रद्द हुई दिग्गजों की बैठक ने बढ़ाई हलचल
- हमले की पटकथा लिखने वाले पार्षद पर पुलिस ने कसा शिकंजा, सुरक्षा के लिए दिये गनर को भी लिया वापस
- घर पर ही रची गई थी हमले की साजिश, ‘तीसरी आंख’ ने खोल दिए पूरे राज
- शोक समाचार: लालकुआँ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम बाबू मिश्रा का निधन, जनसेवा के एक अध्याय का अंत
- जिस बेटे ने किडनी देकर बचाई थी पिता की जान, आज उसी ने भरे समाज में उछाल दी पगड़ी ! आज दहाड़ नही फफक फफक कर रोया तराई का शेर
- अब काशीपुर के मुख्य चौराहो में दिखेगी देवभूमि की ऐसी झलक कि बाहर से आने वाले पर्यटक भी कहेंगें वाह ! महापौर बाली ने चौराहो के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार की रूपरेखा
- शर्मनाक ! बाप की राजनीति पर बेटे ने लगाया बट्टा, सौरभ बेहड़ ने खुद रची ‘हमले’ की पटकथा


