अब सेंचुरी पेपर मिल द्वारा जिला प्रशासन को दिए स्वास्थ उपकरण
लालकुआं: कोविड 19 की रोकथाम के लिए सरकार को एक करोड़ रुपए के स्वास्थ उपकरण देने की स्वीकृति के बाद अब सेंचुरी पेपर मिल द्वारा जिला प्रशासन को पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, दस्ताने , व्यक्तिगत सुरक्षा कवच एवं मृत व्यक्तियों हेतु कवच प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें 👉 अजब गजब : दुल्हन व उसके परिजनो ने दूल्हे के यहां पहुंच विवाह की रस्में की पूरी
पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के सामने आ रही चिकित्सा उपकरणों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा उद्योगपतियों से आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की जा रही थी। इसी क्रम में गत दिवस मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को रोकने संबंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए आईएएस डॉ नीरज खैरवाल ने बिड़ला समूह के अधिकारियों से सहयोग की अपील की। जिस पर बिरला समूह द्वारा नैनीताल जनपद के लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने नोडल अधिकारी डॉ नीरज खैरवाल को सीएसआर फंड से एक करोड़ रुपए के चिकित्सा उपकरण देने की हामी भर दी है।
इधर बुधवार को सेंचुरी पेपर मिल ने एक बार फिर जिला प्रशासन को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए 280 पल्स ऑक्सीमीटर, पांच हजार ग्लब्ज, पांच हजार मास्क, सौ फेस सील्ड, तीन सौ पीपीई किट, 150 मृत व्यक्तियों के लिए सुरक्षा कवच प्रदान किए गए है। उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह द्वारा उन्हें जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी में भेजा गया है। सेंचुरी पेपर मिल कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिए लगातार आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है व जिला प्रशासन से तालमेल बनाए हुए।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें