अब रिहायशी क्षेत्रो पर चोरो की नजर,बीती रात अज्ञात चोरों ने नारायण पुरम कॉलोनी में लगी सौर ऊर्जा की लाइट में लगी बैटरी उड़ाई, सीसीटीवी कैमरे में बैटरी ले जाता चोर हुआ कैद

Now the eyes of the thieves on the residential areas, last night unknown thieves blew up the battery in the solar power light installed in Narayan Puram Colony, the thief was caught carrying the battery in the CCTV camera

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं।लालकुआं क्षेत्र में चोरों के हौसले इतनी बुलंद हो गए हैं कि एक के एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को रोजाना एक नई चुनौती दे रहे हैं ताजा मामला हल्दूचौड़ के नारायण पुरम कॉलोनी का है जहाँ बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए कॉलोनी में लगी सौर ऊर्जा की लाइट में लगी बैटरी पर हाथ साफ कर लिया।आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर चोरी की गई बैट्री को सर पर रखकर ले जाते दिखायी दे रहा है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में शुरू कर दी है।

 

 

 

निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के नारायणपुरम कालोनी में अज्ञात चोर ने बीती देर रात कालोनी के शिव मंदिर के समीप जसवंत सिंह मेहरा के घर पास पुलिया पर लगी सोलर ऊर्जा लाइट की बैट्री पर हाथ साफ कर दिया वही मंदिर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई वहीं चोरी हुई बैट्री की कीमत हजारों रूपए बताई जा रही है ।इधर स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें एक चोर बैट्री को चोरी कर सर पर रखकर ले जाते दिख रहा है फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है वही लोगों की मानें तो कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तथा पूर्व में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस उनके खुलासे में अभी तक नाकाम साबित हुई है।साथ ही क्षेत्र में आएं दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त है।
इधर युवा नेता विजय लोहनी ने भी पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग हैं।