छुट्टी पर अपने घर बिंदुखत्ता आये आसाम में तैनात भारतीय सेना के सूबेदार का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन, परिवार में मचा कोहराम

Subedar of the Indian Army posted in Assam, who came to his home Bindukhatta on leave, died due to cardiac arrest, there was chaos in the family

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं।छुट्टी पर अपने घर बिंदुखत्ता आये आसाम में तैनात भारतीय सेना के सूबेदार की ह्रदय गति रुकने से  निधन हो गया , हीरा सिंह के दो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां इंदिरानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी एवं भारतीय सेना में सिगनल रेजीमेंट में सेवारत हीरा सिंह पुत्र हयात सिंह कोरंगा 1 माह की छुट्टी में घर आया था कि देर रात्रि अचानक सीने में तेज दर्द हुआ जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते हीरा ने दम तोड़ दिया, वह 3 दिन बाद अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी में आसाम जाने वाला था कि यह हादसा हो गया, हीरा के निधन से परिवार में कोहराम मचा है, हीरा का भाई भी भारतीय सेना में है जबकि पिता भी पूर्व सैनिक है।
हीरा 1 माह बाद सेवानिवृत्त होने वाला था इससे पूर्व ही वह दुनिया छोड़ कर चला गया। हीरा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, दोपहर को हीरा के शव का पोस्टमार्टम किया गया, अब चित्रशिला घाट में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।