एक तरफ योगी सरकार जमीन पर करोड़ों पेड़ लगवा रही है दूसरी तरफ हरे भरे पेड़ों को वन रेंजर हरपालपुर प्रियंका पटेल काटन करवा रही

खबर शेयर करें -

हरदोई : जिला संयोजक आशीष मिश्रा का कहना है कि हरपालपुर में कई गांव में प्रियंका पटेल के संरक्षण से हरे भरे पेड़ों का कटान हो रहा है। कई अवैध रूप से आरा मशीने चल रही हैं। शिकायत करने पर प्रियंका पटेल कोई कार्यवाई नहीं करती हैं। हरे भरे पेड़ कटान करने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिला संयोजक आशीष मिश्रा बोले अगर प्रियंका पटेल पर कोई कार्यवाई नहीं की जाती है। तो मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन।