उत्तराखंड : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर की हत्या

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल पिथौरागढ़ जनपद के नेपाल बॉर्डर से लगे अछाम के ढकारी गांव पालिका 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का के साथ ढकारी गांव पालिका 3 निवासी दीपेश एवं राजेश बुढ़ा का फोन से संपर्क हुआ था। हादसे के दिन दोनों सहेलियां जंगल में बकरियां चराने गईं थी. वहीं दूसरे गांव से राजेश और दीपेश नाम के दोनों लड़के फोन पर संपर्क होने के बाद पहली बार उनसे मिलने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी

दीपेश ने सरस्वती पर पत्थर से किया हमला

जंगल में राजेश ने इशरा को उसके साथ रिलेशन शिप में आने का प्रस्ताव दिया तो उसने स्वीकार कर लिया. लेकिन दूसरे लड़के दीपेश ने जब सरस्वती खड़का को रिलेशन में आने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर गुस्सा होकर दीपेश ने सरस्वती पर पत्थर से हमला किया, जिसमें उसकी जान चली गई। ये सब कुछ उसकी सहेली इशरा की आंखों के सामने हुआ, उसने गांव वालों को इसकी जानकारी देने की बात कही तो दीपेश ने पत्थर से वार कर इशरा की भी हत्या कर दी। दोनों सहेलियों की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी के अजीब शौक से परेशान हुआ पति, किया कुछ ऐसा की आ गई तलाक की नौबत, जाने क्या है सच

दोनों आरोपी गिरफ्तार

जब सरस्वती और इसरा देर शाम तक जंगल से घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के लोग उनकी खोज करते हुए जंगल पहुंचे. जहाँ ग्रामीणों को दोनों युवतियों के खून से लथपथ शव मिले. अपनी बेटियों के शवों को देख परिजन स्तब्ध रह गए। उसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने तुरंत ही मामले की सिनाख्त शुरू की. काफी खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह में मान लिया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें