वेलेंटाइन डे की तैयारीयों को लेकर चंडीगढ़ से लायी गयी नामी गिरामी कम्पनी की मेंहगी अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ 1 शराब तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार , घर पर ही छुपा रखी थी 10 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब

Excise Department team arrested 1 liquor smuggler along with the stock of expensive English liquor of a renowned company which was brought from Chandigarh for the preparations of Valentine's Day. English liquor worth Rs 10 lakh was hidden at home.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,देहरादून। यहां आबकारी टीम ने एक घर से नामी गिरामी मेंहगी अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है बताया जा रहा है वेलंटाईन डे की तैयारियों को लेकर भारी मात्रा में मेंहगी अंग्रेजी शराब की पेटिया चंडीगढ़ से मंगाई गई थी जिसकी कुल कीमत तकरीबन 10लाख रुपये बतायी जा रही है।

आबकारी आयुक्त एच० सी० सेमवाल द्वारा अवैध शराब के संचरण पर लगातार निगरानी रखे जाने के निर्देशों के अनुरूप  दिनांक 29 जनवरी 2024 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एक मकान की तलाशी लेने पर वहाँ खड़ी कार संख्या यूके-07-X- 0576 Hyundai Verna से 6 पेटी अवैध विदेशी शराब पकड़ी । अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर, लाडपुर स्थित घर में भारी मात्रा में अवैध इंपोर्टेड शराब का जखीरा होने की जानकारी मिली।

वही अभियुक्त की जानकारी पर उक्त घर में छापा मारने पर चंडीगढ़ राज्य से तस्करी कर लाई गई विभिन्न महंगी अंग्रेजी शराब वेलेंटाइन, जेगरमिस्टर, जैकब ग्रीक, ब्लैक लेबल रॉयल स्टेज आदि इंपोर्टेड ब्रांड की 34 पेटियों की बरामदगी हुई है।
इस प्रकार आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में कुल 40 पेटी अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। अवैध शराब के गोदाम से बरामद इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब के प्रकरण में अभियुक्त चंदन मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा निवासी शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश पर धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, प्रदीप दयाल उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कांवड़ यात्रा के चलते इस जिले में 14 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें