उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 20 जुलाई को कुमाऊं मंडल के तीन जिलों के लिए धुआंधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 जुलाई को गढ़वाल मंडल के चार जिलों में भी रेड अलर्ट रहेगा। इन दिनों लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
20 जुलाई: कुमाऊं में रेड अलर्ट, कई जगह ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जुलाई (शनिवार) को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के तीन जिलों नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, गढ़वाल मंडल के तीन जिलों – देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल – और कुमाऊं मंडल के दो और जिलों – बागेश्वर और पिथौरागढ़ – में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान गर्जना होगी और बिजली चमकेगी, साथ ही हवा का बहाव 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकता है।
21 जुलाई: गढ़वाल में रेड अलर्ट, कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट
21 जुलाई (रविवार) को भी राज्य के चार जिलों में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दिन रेड अलर्ट वाले सभी चार जिले गढ़वाल मंडल के हैं, जिनमें देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार शामिल हैं।
इधर, कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भी इस दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
22 जुलाई: ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी रहेगा
22 जुलाई (सोमवार) को भी बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि इस दिन कोई रेड अलर्ट नहीं है। लेकिन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बाकी जिलों में इस दिन येलो अलर्ट जारी रहेगा।
इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क बंद होने और नदियों के जलस्तर बढ़ने की आशंका है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जाती है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की चेतावनियों पर विशेष ध्यान दें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें