पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

खबर शेयर करें -

पंतनगर (रुद्रपुर): जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सोमवार को बीटेक के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान रुड़की निवासी अक्षत सैनी के रूप में हुई है।


🚪 घटनाक्रम और अवसाद का संदेह

  • पर्दाफाश: सुबह जब साथी छात्र अक्षत को नाश्ते के लिए बुलाने पहुँचे, तो कमरा अंदर से बंद था और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर मौसी के बेटे और अन्य छात्रों ने दरवाजा तोड़ा, जहाँ अक्षत को फंदे से लटका हुआ पाया गया।

  • पुलिस जांच: पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

  • अवसाद: छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अक्षत पिछले एक साल से अवसाद (डिप्रेशन) में था और आज उसकी परीक्षा भी थी। वह हॉस्टल में अकेले रहता था, जबकि उसका मौसी का लड़का पास के कमरे में रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत: स्याल्दे के सराईंखेत में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सजीव हुई गढ़-कुमौं की विरासत

🔍 पुलिस की कार्रवाई

  • पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर कमरे की जाँच की, जिसमें अक्षत का मोबाइल और नोटबुक भी शामिल है।

  • सुसाइड नोट: पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

  • शव: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

  • परिजनों की जानकारी: अक्षत के माता-पिता गाजियाबाद में नौकरी करते हैं और उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके देर शाम तक विश्वविद्यालय पहुँचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों से पूछताछ की जाएगी, लेकिन परीक्षाओं के चलते किसी पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाला जाएगा।


अगर आप या आपके जानने वाले कोई भी व्यक्ति मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहे हैं, तो कृपया सहायता के लिए इन टोल-फ्री नंबरों पर संपर्क करें:

  • किरण (KIRAN) मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन (24×7): 1800-599-0019

  • टेली-मानस (Tele-MANAS) हेल्पलाइन: 14416

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन

क्या आप उत्तराखंड में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चल रहे सरकारी प्रयासों या हेल्पलाइन के बारे में और जानना चाहेंगे?