पैरा एथलीट आकाश नेगी सम्मानित, मूक बधिर बच्चों के लिए बने प्रेरणा

खबर शेयर करें -

देहरादून: राष्ट्रीय खेल दिवस देश-दुनिया के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मान देने का दिन है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं आकाश नेगी. उत्तराखंड के विकासनगर (देहरादून) निवासी 18 वर्षीय आकाश नेगी एक पैरा एथलीट हैं. इस खेल दिवस के मौके पर उन्हें उत्तराखंड खेल विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. आकाश ने इसी साल फरवरी में मध्य प्रदेशकेइंदौर में आयोजित नेशनल पैरा ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. आकाश नेगी को ये मेडल बैडमिंटन में मिला है.

राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का किया प्रतिनिधित्व: आकाश ने बताया कि वो आज बेहद खुश हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया है और वहां पर उन्होंने मेडल भी जीता है. आकाश नेगी ने कहा कि यह उनके लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन उनके इंस्ट्रक्टर कोच की मदद से अब कम्युनिकेशन में उनको किसी भी तरह की बाधा नहीं आ रही है.

स्पेशल एजुकेशन से मूक बधिर बच्चे पूरा कर सकते हैं सपना: बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग फॉर द डेफ में निशुल्क ट्रेनिंग लेने वाले आकाश नेगी के स्पेशल एजुकेटर पारुल जैसवाल और भानु गुप्ता ने बताया कि वो इस तरह के बच्चों के हुनर को तराशने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्पेशल एजुकेशन के माध्यम से मूक बधिर बच्चे अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad