PBKS vs GT ड्रीम 11: IPL में आज के मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम XI टीम, हर खिलाड़ी करेगा प्वाइंट्स की बारिश
आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी. दोनों टीमों का लीग में अब तक का सफर बेहद अलग रहा है. जीटी ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है. जबकि पीबीकेएस ने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीतने में सफल रहा है . ऐसे में पीबीकेएस की नजर दूसरी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करने पर होगी. वहीं, GT पिछली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
इस ग्राउंड पर औसत स्कोर 185 का रहता है पिछले 11 मैचों में से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 5 मैच बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है 11 विकेट में से 6 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया है तो वहीं पर पांच विकेट स्पिन के बाद ले पाए हैं जो टीम पहले तो जीती है वह 64% चांस रहता है कि पहले बैटिंग करें और जो भी टीम पहले बैटिंग करती है उनके जीतने का प्रतिशत 44 है.
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें