शराबियों से परेशान महिलाओं का सड़क पर प्रदर्शन, शराब की दुकान के बाहर दिया पहरा, ग्राहकों को भी भगाया

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: जिले के शहरी बाजारों में अंग्रेजी शराब के ठेकों के विरोध में महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के पास अपर बाजार की महिलाओं ने प्रदर्शन किया और शराब की दुकानों को शहरी इलाकों से दूर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगी और शराब की बिक्री नहीं होने देंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

 

शराबियों से परेशान महिलाओं का सड़क पर प्रदर्शन

 

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब से शहर में शराब की दुकानें खुली हैं, तब से माहौल खराब हो गया है। सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक शराबी पड़े रहते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराबियों की वजह से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिससे उनका भविष्य खतरे में है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब के ठेके खुलने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की आस्था को भी ठेस पहुँच रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की दर्दनाक तस्वीर: मलबे में बच्चों को पकड़े मिली मां, बचाने की आखिरी जद्दोजहद

 

‘डीएम और विधायक को भी दिया ज्ञापन, नहीं हुई कार्रवाई’

 

महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी जिलाधिकारी और विधायक को ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक पर इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष वीरा देवी ने कहा कि अगर दुकान को यहाँ से नहीं हटाया गया, तो उनका आंदोलन और भी उग्र होगा। वहीं, महंत थानापति मणिमहेश गिरी ने भी बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के किनारे खोली गई शराब की दुकानों को तुरंत हटाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 692 इंटर कॉलेजों को मिलेंगे प्रधानाचार्य, आयोग ने जारी किया भर्ती विज्ञापन
Ad Ad Ad