रुद्रपुर : महिला के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि आरोपी ने महिला के घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. पुलिस ने आरोपी को यूपी के संभल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

मामले के मुताबिक, 20 मई 2025 को रुद्रपुर शहर निवासी एक महिला ने उधम सिंह नगर पुलिस को तहरीर दी कि 18 मई को उसका पति घर पर नहीं था. इस दौरान आरोपी दीनदयाल जबरन घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई और अपनी ही फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया से शेयर कर दी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'भगवद् गीता' शिक्षा पर विवाद: कांग्रेस ने बताया 'भगवाकरण', सरकार ने कहा 'जीवन दर्शन'

मामले में थाना पुलिस द्वारा महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आरोपी के ठिकानों पर लगाातार दबिशें दी जा रही थी. लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलत रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  जाम का कारण बन रहे ठेले वालो पर नगर निगम ने कसा शिकंजा, छह लोगो के काटे चालान

वहीं 25 मई की रात लगभग साढ़े 9 बजे उधम सिंह नगर की थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दीनदयाल को मोबाइल फोन के साथ उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कस्बा चंदौसी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को आज 26 मई को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका; पहचान पत्र बरामद

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें