विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म के बाद पैदा हुई बेटी के डीएनए से पुलिस की गिरफ्त में आया बलात्कारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: गत वर्ष रामपुरा की विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी का डीएनए विक्षिप्त की नवजात पुत्री के डीएनए से मिलान हुवा है। आरोपी विक्षिप्त युवती के पड़ोस में रहता था।

यह भी पढ़े- पति फांसी के फंदे में और पत्नी व बच्ची विस्तर में पर मृत मिले

बता दें कि गत वर्ष सितंबर माह में रामपुरा निवासी विक्षिप्त युवती के पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर जांच में पता चला कि वह 8 माह की गर्भवती है। जिसके बाद युवती के पिता ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ सिटी प्रमोद शाह ने बताया कि मामले में पुलिस ने 36 संदिग्धों से पूछताछ की। लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका। युवती के विक्षिप्त होने के कारण वह भी कुछ नहीं बता पाई। इस दौरान युवती ने एक पुत्री को जन्म दिया। जिसके बाद पुलिस ने विक्षिप्त युवती के नवजात पुत्री का डीएनए के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले तीन संदिग्धों का डीएनए लेकर मिलान के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा। जिसमें से एक पड़ोसी का डीएनए युवती की पुत्री के डीएनए से मैच कर गया। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

महत्वपूर्ण खबर- तीरथ सरकार के कैबिनेट की बैठक समाप्त, गैरसैण कमिश्नरी व कोरोना संक्रमण पर लिए गए कई अहम निर्णय

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें