राजू अनेजा,काशीपुर। द्रोणा सागर पर केडीएफ द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर दीपक बाली ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर नगरवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान निर्वाण म्यूजिकल इवेंट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत भजनों से पूरा पांडाल भक्तिरस में सराबोर हो उठा।
महापौर दीपक बाली ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि काशीपुर को काशी की तर्ज पर सजाया जाएगा। उनकी इसी घोषणा को धरातल पर उतारने का कार्य निरंतर गति पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की रौशनी से नगर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं छोड़ा जाएगा।
महापौर ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री धामी का सहयोग, आशीर्वाद और मार्गदर्शन हर कदम पर मिल रहा है। आने वाले समय में काशीपुर न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आधुनिकता के संतुलन का अद्भुत उदाहरण बनेगा।
इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष बांके गोयनका, संयोजक अश्वनी शर्मा, व्यवस्थापक चक्रेश जैन, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, सचिव शरत गोयल, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. योगराज सिंह, ललित बाली, मुनीश कान्त शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें