सैलून की आड़ में चल रही थी वेश्यावृत्ति : पर्दाफाश
अमरावती : मेट्रो शहरों तक सीमित मसाज सेंटरों का जाल जहां इसकी आड़ में वेश्यावृत्ति भी चलती है, अब के नेल्लूर जिले में भी पहुंच गए हैं। स्पा सेंटर, सैलून व व ब्यूटी पार्लर की आड़ में ऐसे सेंटरों में जिस्मफरोशी के धंधे चलते हैं और किसी को इसकी कानोंकान खबर तक नहीं होती।
इससे पहले पुलिस ने मागुंटा ले आउट में एक स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश किया था वहीं हाल ही में शहर के क्रांतिनगर स्कूल के लास सैलून की आड़ में एक वेश्यालय चलाया जा रहा था, जहां पुलिस पहुंच गई और सारा मामला सामने आ गया।
पुलिस के अनुसार, नेल्लूर के अरविंद नगर एक्सटेंशन के सुधाकर राजू, बोलिन्नेनी अस्पताल के पास क्रांतिनगर स्कूल क्षेत्र में एक प्लैटिनम सैलून और ब्यूटी पार्लर की आड़ में एक मसाज पार्लर के साथ एक वेश्यावृत्ति केंद्र चला रहा था।
कोलकाता, मुंबई आदि शहरों से युवतियों को लाकर, उनसे सेलून में वेश्यावृत्ति करवाई जाती थी। इसके चलते वहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होने लगी। ये बात किसी को पता न चले इसके लिए इन लोगों ने कड़ी सावधानी भी बरती।
जब पुलिस को पक्की खबर मिली कि इस सैलून में वैश्यावृत्ति चल रही है तो दर्गामिट्ट इंस्पेक्टर मिद्दे नागेश्वरम्मा ने अपनी टीम के साथ इस सैलून पर कड़ी नजर रखी। जब यह बात सही साबित हुई तो गुरुवार को वहां पुलिस की टीम पहुंच गई।
अंधविश्वास ने ले ली आदिवासी व्यक्ति की जान, रिश्तेदारों ने ही की हत्या
सेक्स वर्कर्स, वहां मौजूद लोगों के साथ स्पा सेंटर में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया और मामला दर्ज किया गया। साथ ही जो व्यक्ति इसको संचालित करता है उसकी तलाश की जा रही है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें