राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से दी मात

खबर शेयर करें -

नितिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर अपना खाता खोला।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए राणा ने 10 चौकों और पांच छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को नौ विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।

जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका। इससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। एक समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पिछले मैच में नौवें नंबर पर उतरने के बाद आज वह 7वें नंबर पर क्रीज पर आए तब चेन्नई को 12 गेंद में 39 रन की जरूरत थी। उन्होंने तुषार देशपांडे को चौका और छक्का लगाया लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। शिमरोन हेटमायेर ने बाउंड्री के पास आगे की ओर डाइव लगाकर उनका कैच लपका।

यह भी पढ़ें 👉  21 अप्रैल 2025 राशिफल : यात्रा पर जाने वाले हो जाएं सावधान, घट सकती है कोई बड़ी घटना! पढ़ें राशिफल

इससे पहले चेन्नई को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने झटका दिया जब रचिन रविंद्र खाता खोले बिना आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी (23) और गायकवाड़ ने टीम को पावरप्ले तक एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया। हसरंगा ने त्रिपाठी को हेटमायेर के हाथों लपकवाया जबकि शिवम दुबे का एक हाथ से अद्भुत कैच रियान पराग ने लपका। विजय शंकर (नौ) भी हसरंगा का शिकार हुए। गायकवाड़ के रूप में उन्होंने चौथा विकेट लिया। इससे पहले चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (37) ने दो चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन उनकी पारी में लय का अभाव दिखा। रॉयल्स आखिरी पांच ओवर में 37 रन ही बना सके। चेन्नई के लिए बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं श्रीलंका के मथीषा पथिराना ने डैथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। खलील अहमद ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  36 मैच होने के साथ ही प्लेऑफ की रेस हुई साफ, इन 4 टीमों को लगा बड़ा झटका, अब किसी भी हाल में नहीं कर पाएंगी क्वॉलिफाई

रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया। इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की। नीतिश ने फ्लिक, पूल , स्लॉग स्वीप जैसे कई शॉट खेले। उन्होंने सिर्फ 21 गेंद में पहला पचासा पूरा किया। रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में उनका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।

सैम कुरेन की जगह खेल रहे चेन्नई के गेंदबाज जैमी ओवरटन ने पहले दो ओवर में ही 30 रन दे डाले। वहीं पावरप्ले से पहले खलील के आखिरी ओवर में 15 रन बने । अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन दे डाले। नूर ने सैमसन को लांग आफ पर रचिन रविंद्र के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इस बीच नीतिश का आक्रामक प्रदर्शन जारी था, जिन्होंने महीष पथिराना को छक्का जड़ने के बाद अश्विन को छक्का और चौका लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  8वां वेतन आयोग पर लगी मुहर, 1.92 फिटमेंट फैक्टर की मिली मंजूरी इतना सैलरी में हुआ इजाफा

अश्विन ने नीतिश को चकमा देकर आगे बढने पर मजबूर किया और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने चुस्ती से स्टम्पिंग करके उन्हें पवेलियन भेजा। नूर ने इसके बाद ध्रुव जुरेल को आउट किया जबकि रविंद्र जडेजा ने वानिंदु हसरंगा (चार) को रवाना किया। रियान पराग ने 17वें ओवर में नूर को चौका और छक्का लगाया लेकिन पथिराना के ओवर में विकेट गंवा बैठे। शिमरोन हेटमायेर ने एक छक्का और चौका लगाकर रॉयल्स को 175 के पार पहुंचाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad