बिंदुखत्ता के घोड़ानाला में चैत्र मास की रामलीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ की रामलीला का मंचन

खबर शेयर करें -

लालकुआं: संस्कार रामलीला कमेटी द्वारा बिंदुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला में चैत्र मास की रामलीला के दूसरे दिन की लीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का सुंदर मंचन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ के साथ ही रावण बाणासुर संवाद व लक्ष्मण परशुराम संवाद का सुंदर मंचन किया गया। तीसरे दिन की लीला का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी हेमंत नरूला, प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी भट्ट, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी, नजरिया खबर की संपादक गीता भट्ट, पूर्व सैनिक को समाजसेवी कुंदन बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमंत नरूला ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर हमें एक आदर्श समाज की स्थापना करने में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने रामलीला के सुंदर मंचन के लिए कमेटी की सराहना की। कमेटी के अध्यक्ष सुंदर कापड़ी ने बताया की बुधवार को बुधवार को दिन में राम बारात निकाली जाएगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से राम बारात व रामलीला में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सुंदर कापड़ी, पत्रकार दिनेश पांडे, कृपाल नेगी, नरेंद्र खेतवाल, दीपक नैनवाल, प्रदीप मलाड़ा, दीपक बिष्ट, देव पटवाल, कमल पांडे समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।