ट्रिपल मर्डर: दो बच्चियों और भाभी की हत्या, भतीजियों के शव बोरे में भरकर तालाब में फेंका

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ट्रिपल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास वार्ड नंबर-3 की है।

जानकारी मुताबिक एक देवर ने अपनी भाभी और दो सगी भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या के बाद भतीजियों के शव को बोरी में भरकर तालाब में बहा दिया है।

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चियों के शवों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे इस वारदात की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह पास ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान हसीना खान और उसकी 2 बेटियों आलिया (2 साल) और अनाबिया (3 साल) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है की मृतका के देवर शाहबाज खान ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक महिला का पति विशाखापट्टनम में मजदूरी का काम करता है और वहीं रहता है।

बताया जा रहा है कि हसीना अपने ससुराल वालों के साथ गोविंदगढ़ में रहती थी और उसका देवर भी वहीं रहता है। परिवार के सभी लोग गुढ़ में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर में हसीना खान और उसकी 2 मासूम बेटियां ही रह गई थीं। इसका फायदा उठाकर आरोपी शाहबाज ने शनिवार रात करीब 7:30 बजे के बीच घर में अपनी भाभी के ऊपर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने दोनों भतीजियों को भी दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। शाहबाज ने भाभी हसीना का शव घर में ही छोड़ दिया, जबकि दोनों भतीजियों के शव बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिए।

इस ट्रिपल मर्डर के वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर से महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में दोनों बच्चियों के शवों की तलाश की जा रही है। अभी उनका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि इस वारदात के पीछे की वजह क्या है और आरोपी ने क्यों इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।