रामनगर हादसा अपडेट: डंपर में दम घुटने से चाचा-भतीजे की मौत की पुष्टि, परिवार में मातम

खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल): रामनगर के ग्राम पीरुमदारा स्थित एक स्टोन क्रशर के पास डंपर के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाकर सोने वाले दो चालकों, चाचा मोहम्मद इरफान और भतीजे मोहम्मद इकरार की दम घुटने से हुई मौत की पुष्टि हो गई है। दोनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे।

🔍 हादसे का अंतिम घटनाक्रम

  • घटना की शुरुआत: रविवार (11 जनवरी) तड़के करीब 5 बजे, दोनों ने 18 टायरा डंपर में उपखनिज सामग्री लोड की और वाहन को बाहर खड़ा कर दिया।

  • मौत का कारण: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए, उन्होंने डंपर के शीशे बंद कर दिए और अंदर पेट्रोमैक्स जला लिया। पेट्रोमैक्स से निकलने वाली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) के कारण दोनों बेहोश हो गए और उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

  • पता चला: दोपहर के समय जब साथ में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें आवाज दी और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो शक होने पर डंपर के शीशे तोड़े गए। दोनों को बेहोशी की हालत में पाया गया।

  • अस्पताल: आनन-फानन में दोनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल (रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप

🩺 डॉक्टरों और पुलिस का बयान

  • डॉक्टर कृतिका (चिकित्सालय):

    “प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत दम घुटने से हुई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। दोनों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।”

  • रामनगर पुलिस:

    • पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    • पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता : चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने मोहा दर्शकों का मन

💔 परिजनों पर असर

मृतक के भाई कासिम ने बताया कि दोनों मेहनत-मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे थे और इस आकस्मिक घटना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : कपड़े के स्टॉल से 17 वर्षीय युवती का अपहरण, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

Ad Ad