रामनगर : तीन दिन बाद होने जा रहे विवाह के लिए रखा राशन, नगदी और अन्य सामान जलकर स्वाहा

खबर शेयर करें -

रामनगर,  समीपवर्ती थारी गांव की बंगाली कॉलोनी में पाइप फटने से सिलेंडर में आग लग गई । जिससे तीन दिन बाद होने जा रहे विवाह के लिए रखा राशन, नगदी और अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। मोटे तौर पर लगभग एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान है।

गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नही हुआ। पीड़ित विजय कुमार का परिवार मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। बताया जाता है कि थारी ग्राम स्थित बंगाली कालोनी में सुनील हलधर का परिवार रहता है। तीन दिन बाद यानी नौ मई को उनके पुत्र विजय हलधर की बारात रुद्रपुर जानी है। मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे घर की रसोई में मेहमानों के लिए भोजन बन रहा था अचानक सिलेंडर का पाइप फटने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली।

आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार और निकटवर्ती लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग चीख पुकार मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे। गांव के कुछ युवकों ने जान जोखिम में डालकर तुरंत जलते सिलेंडरों को घर से बाहर निकाला। घर में तीन अन्य सिलेंडर भी रखे हुए थे।

जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।गांव के साहसी युवक अमन रंधावा, बिट्टू,मनदीप और किरत  ने   गांव के अन्य परिवारों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। अगर यह आग फैलती तो बस्ती के 25_30 घर जलकर राख हो जाते हैं । आग बचाने के लिए आगे आया एक युवा भी आंशिक रूप से झुलस गया। पीडित परिवार ने बताया कि आग किचन में लगने से घर के सारे बर्तन, फ्रिज, सारा राशन व एक डायरी में रखे लगभग तीस हजार रुपये नगद सब जल कर राख  गए। जब तक अग्निशमन दल और पीरुमदारा पुलिस के आने से पहले नुकसान हो चुका था।