काशीपुर में रिश्तों ने लूटी तिजोरी,बैंककर्मी पति ने अपने सह कर्मियों की मदद से फर्जी हस्ताक्षर की जरिये अपनी ही पत्नी के 51,785 रुपये उड़ाए

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर की एक महिला ने अपने ही पति और उसके सहकर्मी बैंक अफसरों पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने साजिश के तहत उसके बैंक खाते से ₹51,785 रुपये निकाल लिए और खाता तक अवैध रूप से बंद कर दिया। पीड़िता की कई बार शिकायत के बावजूद जब बैंक और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो आखिरकार कोर्ट से न्याय की गुहार लगानी पड़ी, जिसके आदेश पर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है

कोमल कालरा ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोप लगाया कि उनके नाम से काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सिंघान शाखा में बचत खाता था। खाते में ₹51,785 रुपये जमा थे।उनका कहना है कि 4 फरवरी 2023 को उनके पति सावन मेहरोत्रा जो उसी बैंक में पदस्थ हैं,ने बैंक के कुछ अन्य कर्मियों के साथ मिलकर उनके फर्जी हस्ताक्षर तैयार किए और बैंक वाउचर पर जालसाजी कर दो किस्तों में ₹40,000 और ₹11,785 रुपये की अवैध निकासी की। इतना ही नहीं…निकासी के बाद उनके फर्जी हस्ताक्षरों के जरिये खाता भी बंद कर दिया गया। जब कोमल को इस बात का पता चला तो उन्होंने बैंक प्रबंधन से लेकर स्थानीय पुलिस तक शिकायतें कीं, मगर हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में 21 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी, रेड अलर्ट के कारण फैसला

किन-किन लोगों पर लगे हैं आरोप?

  1. सावन मेहरोत्रा — पति और बैंक कर्मी
  2. तत्कालीन शाखा प्रबंधक
  3. क्लर्क शिवम चौधरी
  4. अधिकारी मनोज
  5. क्लर्क देवराज सिंह
यह भी पढ़ें 👉  जेवर, एफडी, कैश और मोबाइल... सब समेटकर गायब हुई युवती, भाई ने लाल कुआं के इस युवक पर बहन को भगाने का लगाया आरोप

 कोर्ट के आदेश पर पुलिस में केस दर्ज

बैंक और पुलिस की चुप्पी के बाद कोमल कालरा ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए  काशीपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।अब पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी को गंगनहर में धकेला, मौत; आरोपी गिरफ्तार

एसएसआई अनिल जोशी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अदालत के आदेश के अनुसार केस दर्ज कर मामले की तह तक जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है