नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में दिसंबर माह के चावल का संकट

खबर शेयर करें -

नैनीताल: जिले के लाखों उपभोक्ताओं को दिसंबर महीने का चावल अब तक नहीं मिल सका है। नैनीताल जिले के दो बड़े राशन गोदाम हल्द्वानी में स्थित हैं, जहाँ से पूरे कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों को चावल की सप्लाई होती है। इसलिए पूरे कुमाऊं क्षेत्र में भी यही स्थिति बताई जा रही है।

⚠️ संकट का कारण

चावल का संकट होने का मुख्य कारण मिलों में सामान्य चावल में फोर्टिफाइड चावल का मिक्स न होना बताया जा रहा है।

  • प्रभावित क्षेत्र: नैनीताल जिले में 562 से अधिक सस्ता गल्ला की दुकानें हैं, जबकि $2.46$ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं।

  • डीलरों की समस्या: राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि $25$ से $30$ विक्रेताओं को नवंबर माह में भी चावल नहीं मिला था, जबकि दिसंबर में तो चावल मिलों से गोदाम तक ही नहीं पहुंचा है।

  • सप्लाई चेन: आरएफसी गोदामों में राशन पहुंचने के बाद ही मांग के आधार पर पहाड़ों और जिले में उत्पादों की सप्लाई होती है।

यह भी पढ़ें 👉  अघोषित कटौती से नाराज़ कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों की काटी बिजली

⏳ विभाग का आश्वासन

खाद्य पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी ने बताया कि आरएफसी (Regional Food Controller) की ओर से मुख्यालय को पत्राचार किया गया है। विभाग का कहना है कि दिसंबर अंत तक चावल की सप्लाई हो जाएगी और यह संकट जल्द खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अघोषित कटौती से नाराज़ कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों की काटी बिजली

📋 राशन के मानक (प्रति यूनिट)

1.9 किग्रा 3.100 किग्रा पीला ……… 7.500 किग्रा अंत्योदय 13.300 किग्रा 21.700 किग्रा