डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
The vicious criminal Furkan, who was wanted in robbery, robbery, theft, attempt to murder and gangster cases, was arrested by the police and SOG team during an encounter.
राजू अनेजा,काशीपुर। उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस और एसओजी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आज सुबह तड़के पांच बजे पैगा चौकी क्षेत्र में काशीपुर पुलिस व एस ओ जी ने एक कुख्यात अपराधी फुरकान को मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया। वह थाना आईटीआई और जसपुर के लूट मुकदमों में वांटेड चल रहा था। उसके विरुद्ध बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सुबह पांच बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एस ओ जी ने पैगा क्षेत्र में शातिर अपराधी फुरकान के होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर उसे घेर लिया। पुलिस से घिरने पर फुरकान ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिससे वह घायल हो गया। घायल फुरकान को गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उपचार के बाद उससे गहनता से पूछताछ की जायेगी। मुठभेड़ में गिरफ्तार फुरकान अपने गैंग का सरगना है। उसके तीन साथी बिजनौर पुलिस ने मुठभेड में तीन दिन पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
यह शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलेंस और पुलिस से गिरफ्तार होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर करता रहता था अपडेट।दुस्साहसिक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा शाबाशी दी गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें