रुद्रपुर : पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज, फर्जी तरीके से आधार कोर्ड और वोटर आईडी भी बनी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। महिला, जिसका नाम बिलकिस है और वह बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली है, पर आरोप है कि वह 21 साल पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और यूपी के रामपुर में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 58% होने की संभावना

जमानत पर बाहर आने के बाद, बिलकिस ने रुद्रपुर के पहाड़गंज निवासी अनवर अली से शादी कर ली। आरोप है कि अनवर अली ने धोखाधड़ी करके बिलकिस का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाया, जिससे वह एक भारतीय नागरिक के रूप में पहचान बना सके।

यह मामला तब सामने आया जब रमपुरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी महिला भारतीय नागरिक बनकर रह रही है। जांच में पाया गया कि बिलकिस को 2004 में रामपुर में गिरफ्तार किया गया था। आगे की जांच में फर्जी तरीके से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाने का मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा: सीएम योगी ने सीएम धामी को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

फिलहाल, चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार की तहरीर पर कोतवाली में अनवर अली और बांग्लादेशी महिला बिलकिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: चंपावत-नैनीताल में कई सड़कें बंद, यूओयू की परीक्षाएं स्थगित