सल्ट विधानसभा उपचुनाव रोमांचक मोड़ पर, इस पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच उक्रांद प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। उत्तराखंड के किसी भी मतदान सूची मे नाम ना होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका पर्चा खारिज कर दिया
बता दें सल्ट उपचुनाव में उक्रांद ने अपना प्रत्याशी के तौर पर मोहन उपाध्याय को चुना था पर उनका नामांकन पत्र निरस्त होने से पार्टी को असमंजस की स्थिति मे लाकर खड़ा कर दिया है। मोहन उपाध्याय दिल्ली में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई हैं उत्तराखंड के किसी भी जिले की मतदान सूची मे नाम ना होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका पर्चा खारिज कर दिया, जांच प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अब उपचुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस समेत सात प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं।
2022 मैं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए इस उपचुनाव द्वारा अपनी जमीन तलाशे जाने की कोशिशों मैं क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।
आज बुधवार का दिन सल्ट सीट से उक्रांद के टिकट पर घोषित प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन निरस्त होने की खबर लेकर आया, प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने अपने प्रपत्र पर खुद को मूल रूप से डडोली गांव भतरोजखान का दर्शाया था, मगर रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह ने प्रत्याशी का नाम उत्तराखंड की मतदाता सूची में ना होने के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया, साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि इस उपचुनाव मे 10 नामांकन पत्र मिले थे जिसमें से 8 जमा किए गए एक नामांकन निरस्त होने के बाद अब साथ नामांकन वैद्य माने जाएंगे हालांकि 3 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि भी है।
उक्रांद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से सत्ता पक्ष व विपक्ष अब अपनी रणनीति का केंद्र बिंदु निर्दलीय प्रत्याशियों पर लाकर एकत्रित कर दिया है।
अपनी जीत को आश्वस्त करने के लिए अब उनकी निगाहें निर्दलीय प्रत्याशियों पर आकर रुक गई है, नाम वापसी की तिथि से पहले जितने निर्दलीय प्रत्याशी नाम वापस लेंगे वोट कटने का जोखिम उतना ही कम होगा हालांकि कौन मैदान में डाटा रहेगा और कौन मैदान छोड़कर पीछे हटेगा यह 3 अप्रैल को ही साफ हो पाएगा।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें