थरूर पर संग्राम! सरकार ने मांगे थे 4 सांसदों के नाम, कांग्रेस ने दिए ऐसे ऑप्शन, BJP ने पलट कर घेर लिया

खबर शेयर करें -

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. अब भारत ने अपनी नीति और सैन्य कार्रवाइयों को वैश्विक मंचों पर प्रभावी ढंग से रखने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

इसके तहत एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया. ये सदस्य विदेश दौरे पर जाएंगे, इन सदस्यों में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लेकर महाभारत छिड़ गई है. बीजेपी कांग्रेस पर लगातार तंज कस रही है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने जयराम रमेश की एक टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि तो जयराम रमेश अपने ही कांग्रेसी शशि थरूर का संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर विरोध करते हैं. राहुल गांधी भारत के लिए बोलने वाले हर व्यक्ति से नफरत क्यों करते हैं, यहां तक ​​कि अपनी पार्टी में भी?

जयराम रमेश के ट्वीट पर बवाल
दरअसल शशि थरूर का नाम शामिल करने पर जयराम रमेश ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की. कांग्रेस से पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा गया. कल 16 मई को दोपहर तक लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन, राजा बरार का नाम दिया गया. दिलचस्प है कि इसमें शशि थरूर का नाम नहीं था.

मालवीय ने खड़ा किया सवाल
इन नामों को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ने एक्स पर लिखा कि कूटनीतिक बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कांग्रेस पार्टी के विकल्प न केवल दिलचस्प हैं, बल्कि वे बेहद संदिग्ध भी हैं. उन्होंने लिखा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सैयद नसीर हुसैन को शामिल करना. यह वाकई चौंकाने वाला है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह उनके समर्थक ही थे जिन्होंने राज्यसभा में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा के अंदर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए थे. बेंगलुरु पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और गवाहों की गवाही के आधार पर इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरव गोगोई पर साधा निशाना
इसके अलावा लिखा कि गौरव गोगोई के बारे में जितना कम कहा जाए, उतना ही बेहतर है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोगोई पर पाकिस्तान में 15 दिन बिताने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि उनके आगमन और प्रस्थान को आधिकारिक तौर पर अटारी सीमा पर दर्ज किया गया था. सरमा ने आगे दावा किया कि गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न भारत लौटने से पहले पहले सात दिनों तक उनके साथ थीं, जबकि गोगोई इस्लामाबाद में ही रहे, जाहिर है अपनी वापसी पर गोगोई लगभग 90 युवाओं को पाकिस्तान दूतावास ले गए थे. कथित तौर पर उनमें से कई को पता ही नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है.

नहीं था शशि थरूर का नाम
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम कांग्रेस की ओर से दी जाने वाली लिस्ट में नहीं था, लेकिन अब थरूर इनका नेतृत्व करेंगे, जिसके बाद महाभारत छिड़ गई और बीजेपी कांग्रेस के ऊपर तंज कस रही है. बता दें कि प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के निरंतर समर्थन के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के सटीक हमलों के पीछे के तर्क को समझाना है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad