एसबीआई क्लर्क के 8283 पदों पर निकली वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

खबर शेयर करें -

एसबीआई क्लर्क के पदों पर सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 8 हजार 283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न ब्रांचों में जूनियर एसोसिएट के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

यहां आवेदन के लिए कल यानी 17 नवंबर को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2023 है। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो एसबीआई में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। यहां आप एसबीआई के क्लर्क के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क व सेलेका्शन प्रोसेस से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
आवेदन की तारीख 17 नवंबर 2023
आवेदन की आखिरी तारीख 07 दिसंबर 2023
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम जनवरी 2024
एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम फरवरी 2024

 

एसबीआई क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष सेमेस्टर या वर्ष में हैं वो भी यहां अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे उन्हें परीक्षा की तिथि से पहले ग्रेजुएट होना होगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

सबीआई क्लर्क के लिए आयु सीमा

एसबीआई क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात करें, तो यहां आवदेन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अनुसूचिच जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीएसई परीक्षा में 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी; रिजल्ट ऐसे चेक करें

कैसे करें आवेदन?

  • 1.सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • 2.होमपेज पर जाकर SBI Clerk Recruitment 2023 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • 3.यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  • 4. Application Form पूरा भरें।
  • 5. मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • 6.अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • 7.आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • 8. आवेदन फॉर्म की एककॉपी सेव कर लें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को यहां आवेदन करने के लिए 750 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व पीडब्ल्यूडी वर्ग (PWD) के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। यहां अभ्यर्थी ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में उत्तराखंड में टूटा राजस्व वसूली का रिकॉर्ड, पारदर्शिता, सरलीकरण और अवैध खनन पर सख्ती को बनाया हथियार

चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाता है। प्रीलिम्स की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाती है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी। उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यहां सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फरवरी में मेन्स का एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad