लालकुआं : पेड़ से टकराकर बिंदुखत्ता निवासी स्कूटी सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लालकुआं से बिन्दुखत्ता स्थित घर की ओर स्कूटी द्वारा जा रहे युवक की स्कूटी शहीद स्मारक स्थल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले हल्द्वानी उसके बाद भोजीपुरा के राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी कमल सिंह रौतेला उम्र 35 वर्ष गत शाम लालकुआं से सामान खरीद कर स्कूटी द्वारा घर की ओर जा रहा था, अचानक शहीद स्मारक स्थल के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते कमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे 108 सेवा द्वारा पहले डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति अस्पताल को रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, पड़ोसियों के मुताबिक कमल सिंह का एक बेटा है तथा वह सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी श्रमिक के रूप में कार्यरत है। इधर बिंदुखत्ता के कई समाजसेवियों ने कमल सिंह के इलाज के लिए क्षेत्रवासियों से मदद की दरकार की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में आंदोलन: भूख हड़ताल में खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र