चंडीगढ़ में बेचता था छोले भटूरे, होली की छुट्टी में घर आया तो ज्यादा कमाने के चक्कर में बन गया स्मैक तस्कर, हल्द्वानी पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Used to sell Chole Bhature in Chandigarh, when he came home during Holi holiday, he became a smack smuggler in a bid to earn more, Haldwani police arrested the smuggler with smack worth lakhs of rupees
राजू अनेजा,हल्द्वानी। चंडीगढ़ में छोले भटूरे का कारोबार कर जीवन यापन करने वाले एक व्यक्ति को ज्यादा पैसे कमाने की क्या सूझी की उसने जुर्म की दुनिया मे अपना कदम रख दिया परन्तु कानून के लंबे हाथों से अपने आप को बचा नहीं पाया।हल्द्वानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो चंडीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगा था और होली की छुट्टी में घर आया हुआ था।
नीलेशआनंद भरणें पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा कुमांऊ के प्रत्येक जिले को नशामुक्त बनाने के लिए सभी को किसी तरह से निर्देश दिए गए हैं।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में धूम्रपान तस्करों पर ताबड़तोड कार्यवाही करने तथा जनपद को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए लगातार विशद पदार्थों की तस्कर एवं बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ प्रत्येक थाना क्षेत्र में सक्रिय चेकिंग अभियान चलाकर धूम्रपान तस्करों के धुरपकड़ करने के लिए सभी थाना आरोपियों एवं चौकी आरोपियों को निर्देशित निर्देश दिए गए हैं
डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्रायम/ट्रैफिक नैनीताल (निशाल एडी डीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् हरबंस सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी, कार्यक्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निरीक्षण में हरेन्द्र चौधरी जिम्मा कोतवाली हल्द्वानी, राजवीर अधिकारी ने आरोप लगाया जी नैनीताल और ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सोमवार को चैकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर को मोटर सारकिल में भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्व कोतवाली हल्द्वानी में एन0डी0पी0एस0 अभिनय के लिखे अभियोग दर्ज किए गए हैं।
S0O0G0 नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हलद्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पासिंग चैकिंग के दौरान 01 मोटर सरकिल नंबर- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर को रोक कर चेक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पालपुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ओवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश आयु -40 वर्ष के व्यवसाय से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेला लगाता है। होली की छुटिटयों में अपने घर आया था अधिक पैसे कमाने के चक्कर में दूध, रामपुर निवासी वीरपाल से अवैध स्मैक को डैमों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में डील करने की योजना बना रहा था।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें