वरिष्ठ व्यापारी व समाजसेवी भवानी शंकर मित्तल का लम्बी बिमारी के बाद निधन

खबर शेयर करें -

रिपोर्टर, यशवंत कुमार
किच्छा:वरिष्ठ व्यापारी व समाजसेवी भवानी शंकर मित्तल का लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया,उनकी निधन की खबर से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ पडी।इस दौरान सैकडों ने उनके आवास पर पहुचकर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिवार को इस दुख की घडी से निकलने की शक्ति प्रदान करने की प्रर्थना की।

यह भी पढ़े 👉 अब 19 अप्रेल को खुलेगा नैनीताल हाईकोर्ट, बीसी के माध्यम से होगी सुनवाई

इस मौके पर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला,कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन चावला,भाजपा मंडलाध्यक्ष विवेक राय,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल,कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला,किशन गोयल,गोविंद गोयाल,गिरधारी लाल गोयल,सुरेंद्र मुंजाल,दीप चंद्र गर्ग,विजेंद्र मित्तल,रितेश मित्तल,राजू बेदी एवं सैकडों लोगों ने पहुचकर शोक व्यक्त किया।वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक विकास दावडा के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने टीवी 100 के कार्यालय पर एकत्र होकर वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी भवानी शंकर मित्तल के स्वर्गवास होने पर शोक व्यक्त किया।इस दौरान पत्रकारों ने दो मिनट का मौन व्रत रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रर्थना की।इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालो मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक ए ए तन्हा,सुरजीत कामरा,रंजीत सिंह मानकिया , वरिष्ठ पत्रकार राज सक्सेना,पूर्व अध्यक्ष शिवम् शर्मा,अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव ,महामंत्री विशाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट, विरेंद्र कोरंगा,उपाध्यक्ष प्रसून अग्रवाल,सचिव मो यासीन,प्रवक्ता सुमित बावा, उपसचिव अल्तमश सिराज,सोशल मीडिया मोहन कोरंगा,सदस्य गोपाल सिंह सजवाण, इंदर मेहता, यशवंत प्रियदर्शी, सुदर्शन मुंजाल एवं अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Ad Ad