अब 19 अप्रेल को खुलेगा नैनीताल हाईकोर्ट, बीसी के माध्यम से होगी सुनवाई

खबर शेयर करें -

नैनीताल: कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट में 19 अप्रैल से मुकदमों की सुनवाई विडियोकॉन्फ्रेन्सिंग के द्वारा होगी। हाईकोर्ट में 19 अप्रेल तक अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़े 👉 गौला नदी के लालकुआं गेट से अवैध रूप से उपखनिज भर रहे दो वाहन पकड़े

सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि 13, 15 व 16 अप्रेल को हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। जबकि 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती, 17 अप्रेल को शनिवार व 18 अप्रेल को रविवार है। जिसके बाद अब नैनीताल हाईकोर्ट 19 अप्रेल को खुलेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी। बता दें कि इससे पूर्व लॉकडाउन के बाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हुई थी। शीतकालीन अवकाश के बाद फरवरी माह से हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई शुरू हुई थी।