सनसनीखेज हत्याकांड: डेटिंग ऐप से मिले CA की होटल में गला घोंटकर हत्या, लिव-इन कपल गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

कोलकाता: कोलकाता के कस्बा इलाके में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस सामने आया है। यहाँ एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आदर्श लोसाल्का का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस जाँच में पता चला है कि लोसाल्का की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि एक लिव-इन कपल ने की है जिनसे वह एक डेटिंग ऐप के माध्यम से मिले थे।


📱 डेटिंग ऐप से मुलाकात और हत्या

 

  • मृतक: आदर्श लोसाल्का (33 वर्ष), चार्टर्ड अकाउंटेंट।

  • आरोपी: ध्रुव मित्रा और कोमल साहा (लिव-इन कपल)।

  • मुलाकात: लोसाल्का ने डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ के ज़रिए ध्रुव मित्रा और कोमल साहा से संपर्क किया था।

  • घटनाक्रम: लोसाल्का ने शुक्रवार रात (21 नवंबर, 2025) को कसबा के एक होटल में दो कमरे बुक किए थे। रात में तीनों एक ही कमरे में मिले, जहाँ उन्होंने साथ में शराब पी और पार्टी की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्यूणी में LPG गैस रिसाव से दम घुटने से 3 राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत, कमरे से आ रही थी तेज गंध

🔪 गला घोंटकर हत्या

 

  • झगड़ा: पुलिस के अनुसार, देर रात किसी बात को लेकर लोसाल्का और कपल के बीच जमकर झगड़ा हुआ और हाथापाई हुई।

  • हत्या की पुष्टि: आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हाथापाई के दौरान लोसाल्का के ज़मीन पर गिरने के बाद, ध्रुव और कोमल ने कथित तौर पर उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके पैर एक तौलिये से बांध दिए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गला घोंटना (Strangulation) ही बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

🏃‍♂️ लूटपाट और गिरफ्तारी

 

  • फरारी और लूटपाट: हत्या के बाद दोनों आरोपी लोसाल्का के दोनों मोबाइल फोन, बटुआ और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए। भागने के बाद उन्होंने एटीएम पिन बदला और उनके खाते से ₹11,000 की नकदी निकाल ली।

  • शव बरामदगी: अगले दिन लोसाल्का के चेकआउट न करने पर होटल कर्मचारियों ने कमरे में उनका शव नग्न अवस्था में पाया।

  • गिरफ्तारी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

पुलिस इस मामले में लूटपाट, ब्लैकमेलिंग और किसी अन्य रैकेट के एंगल से भी गहराई से जाँच कर रही है।