शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा युवती का शारारिक शोषण

खबर शेयर करें -

काशीपुर : आईटीआई थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही पीड़िता के बयान दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है, मूल रूप से रामनगर की रहने वाली युक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह काशीपुर में किराए पर कमरा लेकर रहती है और साथ ही नगर की एक नमकीन फैक्ट्री में काम करती है, साथ ही उसने अपने बयान में यह भी कहा कि 3 वर्ष पूर्व काशीपुर निवासी एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, युवक ने उसे अपनी बातों में लेकर शादी का झांसा दीया और उससे शारीरिक संबंध बनाते रहा लेकिन बाद में शादी के लिए जब युवक से युवती ने कहा तो वह युवक आनाकानी करने लगा, और शादी का वादा करते हुए उसका शारीरिक शोषण करता रहा वह उसे कई स्थानों पर ले जा ले जाकर उसके साथ दुराचार करता रहा, इस बीच यूपी को पता चला कि आरोपित युवक ने रामपुर जनपद की रहने वाली एक अन्य लड़की से मंगनी कर ली है और जल्द ही उस युवक की शादी भी होने वाली है, इस बात का पता चलने पर जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बढ़ाया तो युवक ने उसे धमकाते हुए कहा कि उसे जो करना है वह कर ले हो उससे शादी नहीं करेगा। थाना पुलिस ने शुक्रवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  लैंड जिहाद के मामले पर एक बार फिर सी एम धामी हुए सख्त, रुद्रपुर में नेशनल हाईवे के जद में आ रही 50 साल पुरानी अवैध मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त