शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख

खबर शेयर करें -


लालकुआं: शॉर्ट सर्किट के चलते बिन्दुखत्ता के टेंट चौराहा शास्त्रीनगर में ग्रामीणों की 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आसपास के ग्रामीणों द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
बुधवार की दोपहर को बिन्दुखत्ता के शास्त्रीनगर स्थित टेंट चौराहा में शॉर्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान चल रही हवा के चलते ग्रामीणों को आप को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसान हरक सिंह, हीरा सिंह, व रणजीत सिंह गैंडा की करीब 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा मोटाहल्दू के जयपुर बीसा में एक किसान की एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। अग्निकांड में किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व शासन प्रशासन से उन नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा देने की मांग की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर आभूषण चोरी करने वाली दोनो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार