तो क्या उत्तराखंड में लग सकता है नाईट कर्फ्यू, आज साम कैविनेट की बैठक में लिया जा सकता है निर्णय

खबर शेयर करें -

तो क्या उत्तराखंड में लग सकता है नाईट कर्फ्यू, आज साम कैविनेट की बैठक में लिया जा सकता है निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार नाइट कर्फ्यू पर फैसला ले सकती है। सरकार द्वारा वर्तमान में 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया हुआ है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून के बाल बनिता आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में रात्रि कर्फ्यू लगाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। देश में कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित 12 राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है। राज्य में लाकडाउन की स्थिति न आए, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – लालकुआं में भी बड़ी कोरोना की रफ्तार, इस क्षेत्र को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान जोर सोर से चल रहा है। जिसमे केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। कोरोना संक्रमण में राज्य में रिकवरी रेट भी बेहतर है। उन्होंने राज्यवासियों से सुरक्षित रहने के लिए शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग, बार-बार हाथ धोने अथवा सैनिटाइजेशन का प्रयोग करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में नाइट कर्फ्यू के सिलसिले में आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।