स्टिंग ऑपरेशन केस: पूर्व CM हरीश रावत को CBI का नोटिस, बोले- ‘दोस्तों को मेरी याद आई है’

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को 2016 के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें इसी महीने सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।


 

2016 के चर्चित स्टिंग ऑपरेशन में नया मोड़

 

यह मामला वर्ष 2016 का है, जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे। उस समय उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वायरल हुआ था, जिसमें उन पर सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात करने का आरोप लगा था। इस मामले की जाँच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई इस मामले में पहले भी कई बार हरीश रावत को नोटिस जारी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्त उत्तराखण्ड की ओर—आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने खींची सख्त लकीर

 

नोटिस पर हरीश रावत का तंज भरा बयान

 

सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा, “लंबे समय बाद सीबीआई के दोस्तों को मेरी याद आई है। ऐसा लगता है कि अब फिर विधानसभा के चुनाव आने जा रहे हैं।” उन्होंने सीबीआई पर भाजपा के हाथों में अपनी स्वतंत्रता और स्वायत्तता सौंपने का आरोप लगाया। रावत ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे लोग अब भी मानते हैं कि वह चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नोटिस मिल गया है, और उन्होंने सीबीआई से अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में पेश होने का समय माँगा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए सीबीआई मुख्यालय में हाजिर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को दिया समय, सांसदों-विधायकों के आपराधिक मामलों पर मांगी रिपोर्ट
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें