मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा था बासी और एक्सपाइरी डेट का खाना , बिना फूड लाइसेंस के चल रहे मेडिकल कॉलेज के मेस का हाल देख दंग रह गए प्राचार्य

Stale and expired food was being served to the students of the Medical College, Haldwani. The Principal was stunned to see the condition of the mess of the Medical College, which was running without a food license.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी । राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में छात्रावास के लिए संचालित होने वाली तीन मेस में खाने की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिलने पर प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने एक मैस में औचक निरीक्षण किया तो यहां पर खामियां मिली। सूचना देने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों में तीन मैस का निरीक्षण किया। तीनों जगह खामियां मिलीं। एक्सपाइरी सामान से लेकर बासी खाना फ्रिज में रखा हुआ मिला। अब तीनों ही मैस संचालकों पर केस दर्ज किया जा रहा है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर विद्यार्थियों, पीजी विद्यार्थियों के छात्रावास हैं। यहां पर तीनों ही वर्गों में अलग-अलग मेस का संचालन किया जाता है। विद्यार्थियों ने छात्रावास अधीक्षक से कई बार शिकायत करी कि तीनों ही मेस में खाने की गुणवत्ता खराब है। शिकायत प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी तक भी पहुंच गई। इस पर मंगलवार की दोपहर को अचानक प्राचार्य ने जूनियर छात्रों के मेस का औचक निरीक्षण किया। यहां उनका माथा ठनक गया। देखा कि फ्रिज में सोमवार को बनाया गया पनीर और सोया चॉप स्टोर करके रखा हुआ है। इसके अलावा एक कड़ाही में तेल डालकर प्याज भूना जा रहा है, जिससे दुर्गंध उठ रही है और साथ ही प्याज पूरी तरह से काला पड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वनों को आग से बचाने के लिए मांगा जनसहयोग

प्राचार्य ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। सूचना मिलते ही कुछ देर में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह यहां पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने जूनियर छात्रों के मैस का निरीक्षण किया। तो यहां पर एक्सपाइरी डेट का दूध फ्रिज में मिला। मैस प्रबंधक मोहित को कोई जबाव देते नहीं बना। यहां से खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर व तेल का सैंपल लिया। इसके बाद गर्ल्स हॉस्टल के मेस पहुंचे तो यहां भी यही हाल थे। यहां एक्सपाइरी चावल मिला। मेस संचालक सरस्वती देऊपा का फूड लाइसेंस भी नहीं था। यहां से भी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। पीजी छात्रावास के मेस में एक्सपाइरी तिथि के मसाले मिले। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तीनों ही मेस संचालकों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही जो भी सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर भेजे जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त

 

 

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले 3 महिलाएं और 3 पुरुष

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें